
- निर्धारित समयानुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे।
- सीमित स्थान होने के कारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण प्रक्रिया। पंजीकरण हेतु आवश्यक आलेख: आधार कार्ड फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो
- अच्छी पतंग उड़ाने का अनुभव रखने वाले ही कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
- प्रतिभागी द्वारा 15 मिनट के अंदर पतंग 200 मीटर पतंग उड़ाकर अपने प्रतिद्वंदी की पतंग काटनी है। जिसकी पतंग अंत तक उड़ती रहेगी वह प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश करेगा।
- अपने साथ पतंग हेतु धागा व देशी मांझा अवश्य लेकर आएं। पतंग आयोजन समिति प्रदान करेगी।
- चाइनीज मांझा पूर्णत: प्रतिबंधित है। प्रतिभागी के पास चाइनीज मांझा पाए जाने पर प्रतिभाग निरस्त कर दिया जायेगा।
- सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि पंजीकरण के उपरांत मिलने वाली प्रतिभागी पर्ची को कार्यक्रम में साथ अवश्य लेकर आएं।
- आयोजन मंडल का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
स्थान: स्व. राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम, गोला गोकर्णनाथ (खीरी)
दिनांक व समय: 01 फरवरी 2025 (शनिवार), प्रातः 10:30 बजे से
